यह फ़िल्म ग्लोबल हिट माई फ़ॉल्ट का सीक्वेल है। नोआह और निक के माता-पिता के उन्हें अलग करने की लाख कोशिशों की बावजूद भी उनका प्यार अटूट है। पर निक की नौकरी और नोआ के नए कॉलेज में जाने के बाद उन्हें संबंध नए-लोगों से बनते हैं जिससे उनके अपने रिश्ते की नींव और ख़ुद लेस्टर परिवार भी हिल जाता है। क्यों इतने लोग एक रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं, क्या सचमुच संबंध फिर से अच्छे होंगे?